जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया ग्रेजुएशन डे
जी.डी. गोयनका पब्लि क स्कूल ,ग्रेटर नोएडा में कक्षा 5 के विद्यार्थियों का दिनांक फरवरी 2022 को ग्रेजुएशन डे मनाया गया I जिसमें कक्षा 5 के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया I जिसके अंतर्गत प्राइमरी के छात्रों को जूनियर माध्यमिक कक्षा में प्रवेश दिया गया I समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया I समारोह का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर रेनू सहगल जी ने मुख्य अतिथि सीमा चारी के स्वागत के साथ किया (quizmaster, author, anchor and knowledge media professional) के स्वागत के साथ किया I समारोह में छात्रों के अभिभावकों को आमत्रिंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की निर्विघ्न समाप्ति हेतु विघ्न हर्ता श्री गणेशजी जी की स्तुति को नृत्य के रूप में अलंकृता पालिया कक्षा पांचवी ब के द्वारा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में एक एक करके प्रत्येक विद्यार्थी का प्रशस्ति पत्र पढ़ा गया I समारोह के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्ततु सुन्दर और मनमोहक निर्त्यों ने सबका मन मोह लिया अभिभावक अपने बच्चों में छिपे कौशल को देखकर गौरवान्वित हो गए मख् मुख्य अतिथि महोदया ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के इस कदम की प्रशंसा की और छात्रों का उत्साहवर्धनर्ध किया, अभिभावकगण ने भी कार्यक्रम की बहुत सराहना की अतं में विद्यालय की प्राथमिक वर्ग की इंचार्ज श्रीमती सुमन तिवारी ने छात्रों को प्रतिज्ञा दिलवाई I अतं में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करके भव्य समापन की घोषणा की . Share on: WhatsApp
Read more