भाजपा नेता से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
ग्रेटर नोएडा : मुकीम काला गैंग के नाम पर बीजेपी नेता से 50 लाख रुपये फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। धमकी से पीड़ित व परिवार के लोग सहम गए। 50 लाख फिरौती की बात सामने आने पर पुलिस भी सतर्क हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकीम काला गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस ने नेता को गनर उपलब्ध करा दिया है।
पीड़ित नेता मूलरूप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं। वह लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में ही रह रहे हैं। वह कारोबारी हैं। भाजपा में पिछले लंबे समय से सक्रिय हैं। शुक्रवार शाम लगभग छह बजे एक नए नंबर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को मुकीम काला गैंग का सदस्य बताया और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मुकीम काला गैंग का नाम सुनते ही नेता व परिवार के लोग सहम गए। पीड़ित ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और तहरीर दी। साथ ही सुरक्षा देने की भी मांग की। भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के फोन पुलिस के पास आए। जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। शनिवार सुबह पुलिस ने मुकीम काला गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों एंटी एक्सटार्शन, सर्विलांस, कोतवाली पुलिस व एसओजी को लगा दिया।