गुण्डा एक्ट में नामजद बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान और हथियार मिले
नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी असलम पुत्र शहजाद को पुलिस ने बस स्टैंड सेक्टर-9 के पास से पकड़ा, जिसके कब्जे से चोरी की भारी लोहे की प्लेट (वजन लगभग 1 क्विंटल), एक अवैध चाकू और वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा (UP16 GT 2688) बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, लोहे की प्लेट चोरी की घटना के संबंध में थाना फेस-1 में पहले से ही मुकदमा पंजीकृत था (मु0अ0सं0 191/2025 धारा 303(2) बीएनएस)। बरामदगी के आधार पर अब इसमें धारा 317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
पकड़े गए आरोपी असलम की उम्र 22 वर्ष है और वह सेक्टर-8, जे जे कॉलोनी, नोएडा का निवासी है। आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। अब तक उसके खिलाफ कुल 7 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के मामले शामिल हैं।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
2025 में अब तक दो मुकदमे (303(2)/317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट)
2023 में गुण्डा एक्ट सहित आर्म्स एक्ट का केस
2022 में चोरी और अवैध हथियार