पिता से मोटी रकम ऐंठने के लिए बेटे की अपराधिक साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश
ग्रेटर नोएडा : पिता से मोटी रकम वसूलने के लिए बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद का अपहरण करा लिया . फिर पिता को फ़ोन कर फिरौती में चार लाख की रकम की मांग करने लगा . जब मामला पुलिस के पास आया तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में पूरे मामले का पर्दाफ़ाश कर मामले का पटाक्षेप कर दिया .
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह गुलवीर पुत्र रामचरन निवासी जू – 3 थाना दादरी ने थाना दादरी पर अपने पुत्र प्रशान्त (20 वर्ष) के रात से गायब होने व उसी के मोबाइल से अपहरण की बात करते हुए फिरौती मे 4 लाख मांगने सूचना पुलिस को दी . अपहरण की बात सुन पुलिस के भी हाथ-पाँव फ्होल गए . एसपी ग्रामीण के निर्देश पर सीओ ग्रेटर नोएडा 2 के कुशल नेतृत्व मे दादरी एवं थाना ग्रेटर नोएडा टीम गठित की गई। इस मामले में थाना ग्रेटर नोएडा पुलिस द्रारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए जांच में मामला फर्जी पाया गया । मामला प्रेम प्रसंग से जुडा पाया गया। प्रशांत ने खुद अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पिता से पैसे लेने के लिए नाटक किया । प्रशांत और उसके साथियों को सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।