CBSE रिजल्ट : समसारा विद्यालय के छात्रों ने फिर लहराया परचम, 10वीं और 12वीं में दर्ज की शानदार सफलता

14 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए, कई विषयों में 100 में 100 अंक

ग्रेटर नोएडा, 13 मई 2025। सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही समसारा विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय ने इस वर्ष भी शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में छात्रों ने उल्लेखनीय अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया।

कक्षा 10वीं में टॉपर्स:

आकांक्षा सिंह – 97.4% (प्रथम स्थान)

वंशिका सागर – 97% (द्वितीय स्थान, विज्ञान में 100 में 100)

अमितेश यादव – 95.6% (तृतीय स्थान, AI में 100 में 100)

इनके अलावा 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्रों में श्वेता भाटी, क्षितिज दीक्षित, हर्षिता बाना, वैष्णवी त्यागी, दिशा भाटी, दक्ष मिश्रा, वैष्णवी पांडे, शुभ्रा पराशर, आर्यन राज, भव्या बघेल और अर्चित बंसल के नाम शामिल हैं। कुल 14 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

कक्षा 12वीं में उल्लेखनीय प्रदर्शन:

इशिता (कला वर्ग) – 96.2%

आयुषी चंद्रा (कला वर्ग) – 93%

नील पलावत (विज्ञान वर्ग) – 90.4%

ख्याति शर्मा (विज्ञान वर्ग) – 90%

विषयवार श्रेष्ठता:

हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक: अनु, भविष्य भाटी, ख्याति शर्मा – 100/100

पेंटिंग: अवनी चौधरी, रुद्र प्रताप सिंह, श्रेया सिंह – 100/100

पॉलिटिकल साइंस: इशिता – 100/100

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: आकांक्षा सिंह, अमितेश यादव, क्षितिज दीक्षित – 100/100

विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने इस उपलब्धि पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए इसे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का फल बताया। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी।

प्रबंधन समिति ने भी सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। समसारा विद्यालय ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।

यह भी देखे:-

इन चीजों से होता है दुनिया का पचास फीसद प्रदूषण, बचाना है तो करने होंगे ये उपाय
एपीजे Abdul Kalam विश्वविद्यालय: विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खुला
जीएल बजाज संस्थान में स्टार्टअप समिट का आयोजन, उद्योग जगत के विशिष्ट जन हुए सम्मानित
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे "फिट इंडिया चैलेंज" के अन्तर्गत योग अभ्यास का विशाल आयोजन
Innovative Institute of law  में  नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता   समारोह आयोजित  
आईआईटी कानपुर एसआईआईसी ने जिम्स (GIMS)  को दान की  पेशेंट मूवेबल आइसोलेशन पॉड्स की 5 इकाइयां 
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
सावित्री बाई में "एक दीप" और सेंट जोसफ स्कूल में "एक शाम" शहीदों के नाम कार्यक्रम
एपीजी में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
डिजाइन थिंकिंग पर एनआईईटी फार्मेसी संस्थान में संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन
सोसायटियों के इनर्ट वेस्ट और गांव व सेक्टरों का कूड़ा उठाने का इंतजाम जल्द
लॉयड बिजनेस स्कूल में पी.एच.डी. चैंबर ऑफ कॉमर्स का हुआ समागम
गलगोटिया यूनिवर्सिटी में "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: ए गेटवे टू एकेडमिक एक्सीलेंस" पर दो दिवसीय सेम...
फीस नियामक अधिनियम के तहत ही बच्चों से ली जाती है फीस: फादर एल्विन पिन्टो, प्रधानाचार्य सेन्ट जोसेफ...
जीबीयू के डॉक्टर आनन्द प्रताप सिंह को मिला साइको ओरेशन अवॉर्ड-2024
शारदा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन