छात्रों ने सुना परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए पीएम मोदी का मन्त्र
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में आज जनपद के सभी सरकारी प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों में भारत के प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद स्थापित किया गया जिसमें सरकारी स्कूलों के 80000 बच्चों के द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों से परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने के विषय पर आधारित यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सभी बच्चों के द्वारा भाग लेकर प्रधानमंत्री के संवाद को अनुश्रवण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा बड़ी तैयारियां की गई थी जिसके तहत कई स्कूलों में टीवी के माध्यम से बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया और प्रधानमंत्री के संवाद को देखा गया। वहीं दूसरी ओर सरकारी सभी स्कूलों में रेडियो के माध्यम से स्कूली बच्चों को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का अनुश्रवण कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के अलावा बहुत से स्कूलों में अभिभावकों के द्वारा भी भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।