रयान इंटरनेशनल स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन: आपदा की घड़ी में सुरक्षा उपायों का किया गया अभ्यास
ग्रेटर नोएडा। रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने बुधवार, 7 मई 2025 को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य छात्रों एवं स्टाफ को वायु सुरक्षा चेतावनी के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने सुबह की सभा में आपदा प्रबंधन से जुड़े अहम बिंदुओं को साझा किया। उन्हीं निर्देशों के आधार पर छात्रों ने विभिन्न परिदृश्यों में किए जाने वाले सही कदमों का अभ्यास किया।
ड्रिल के दौरान छात्रों और स्टाफ को सिखाया गया कि वायु-सुरक्षा सायरन बजते ही उन्हें क्या करना चाहिए—
1. कक्षा में होने की स्थिति में: तुरंत टेबल या डेस्क के नीचे जाकर गर्दन और सिर को ढकते हुए शरण लें।
2. खुले मैदान में होने पर: ज़मीन पर मुंह के बल लेटकर सिर और गर्दन को ढकें।
3. रोशनी को रोकने हेतु: सभी खिड़कियों को काले कागज़ या अपारदर्शी चादरों से ढक दें और बिजली की लाइटें बंद कर दें।
4. घर में होने पर: परिवार के सभी सदस्यों को एकत्र करें और सुरक्षित स्थान जैसे टेबल के नीचे शरण लें।
5. आधिकारिक निर्देशों का इंतजार करें: अफवाहों से बचते हुए आगे की कार्रवाई के लिए धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें।
6. शांत, मजबूत और एकजुट रहने का संदेश: सभी को धैर्य और हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी गई।
मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों ने आपदा की घड़ी में त्वरित और सही निर्णय लेने की कला सीखी। स्कूल प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्र न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि मानसिक और व्यावहारिक रूप से भी मजबूत बनें।