जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) में यादगार विदाई समारोह: गीत, नृत्य और भावनाओं ने जीता सभी का दिल

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) में पासआउट छात्रों के लिए एक भव्य और भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रेरक वक्तव्यों और भावुक पलों की भरमार रही।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुई। पीजीडीएम प्रथम वर्ष की छात्रा ने गणेश वंदना पर मनमोहक प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता एवं वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “हर विदाई एक नई शुरुआत का संकेत होती है। हमारा प्रयास रहा है कि हम विद्यार्थियों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि नेतृत्व और संस्कार भी दें।”

संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा, “यह पल केवल विदाई का नहीं, बल्कि उपलब्धियों के जश्न का है। हम सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।”

निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने अपने संबोधन में छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें एक मजबूत पेशेवर के रूप में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में पीजीडीएम प्रथम वर्ष के छात्रों ने गीत, नृत्य, कविता और वीडियो प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। विदाई के अवसर पर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने शानदार फैशन शो रैंप वॉक कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद डीजे नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें रॉकस्टारबॉयज डीजे अमित की टीम ने धमाकेदार प्रस्तुति दी और पूरा परिसर थिरक उठा।

इस कार्यक्रम का संयोजन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रुचि रायत की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने मंच संचालन का जिम्मा बखूबी निभाया।

कार्यक्रम का समापन केक कटिंग, स्मृति चिन्ह भेंट और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ हुआ। इस मौके पर मिस्टर फेयरवेल आकाश बलियान, मिस फेयरवेल स्नेहा सोनकर, मिस्टर मैजेस्टिक सिद्धार्थ आर्या, मिस दिवा तपस्या यादव, मिस्टर जीआईएमएस अंकित कुमार और मिस जीआईएमएस बीथिका पुजारी को विशेष उपाधियों से नवाजा गया।

छात्रों ने एक स्वर में संस्थान के बेहतर शैक्षणिक माहौल और प्रभावी प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि GIMS उनके विकास का मजबूत आधार रहा है।

संस्थान ने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह न केवल शिक्षा में उत्कृष्ट है, बल्कि विद्यार्थियों को भावनात्मक रूप से जोड़ने और प्रेरित करने में भी अग्रणी है।

यह भी देखे:-

UP Board 10th-12th Result 2017 जारी, ऐसे चेक करे परिणाम
लॉयड्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ
पहला सहकारिता सम्मेलन: इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम पहुंचे अमित शाह
आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल को एकेटीयू ने दिया प्रशस्ति पत्र
विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चमके डीपीएस, ग्रेनो के विद्यार्थी 
एफएचआरएआई-आईएचएम ग्रेटर नोएडा ने मनाया चौथा वार्षिक दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मेले की रही धूम
शारदा अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस पर इन-हाउस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
शारदा विश्वविद्यालय में होगा उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड आर्थिक संघ का 17 वां राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन, ...
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के सहयोग से अन्वेषण नॉर्थ जोनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन का आ...
गलगोटियास यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट खुशी कुमारी रूस में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व
बिहार:लड़कियों ने रोजाना 1 रुपया दान कर खोला सैनिटरी पैड बैंक
जीबीयू ने प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया
जीआईएमएस में "साइबर सुरक्षा के विकसित प्रतिमान" पर सत्र, डीसीपी प्रीति यादव ने साझा की अहम जानकारिया...
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्वींस कार्मेल विद्यालय ने वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम यूफोर...
'फेस्ट्रोनिक्स 1.0' - लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के टेक्निकल फेस्ट में दिखी विद्...
एकेटीयू के बीटेक के छात्र बन सकते हैं क्वालिटी एनालिस्ट