आगामी 18 फ़रवरी को होने वाली शारदा हाफ मैराथन की तैयारी जोरों पर
ग्रेटर नोएडा : आगामी 18 फ़रबरी को होने वाली शारदा हाफ मैराथन की तैयारी जोरों पर चल रही है| 16 फ़रवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है | आज छात्रों का समूह जिले के भिन्न-भिन्न स्कूल, कॉलेज तथा सोसाइटी में जाकर नामांकन फॉर्म को वापस प्राप्त किया| ग्रेटर नोएडा के लोगों खासकर छात्रों के रुझान को देखते हुए शारदा अस्पताल तथा विश्वविधालय प्रशाशन पूरी तैयारी में जुट गई है| कल तक 4650 लोगों ने मैराथन में भाग लेने की अपनी जिज्ञासा जाहिर किया है जो की रजिस्ट्रेशन के आखरी दिन ये आंकड़ा सात हज़ार से ऊपर पहुँचने की सम्भावना है | क्षेत्रवासिओं के रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या ना हो उसके लिए आयोजन समिति ने तीन मोबाइल नंबर जारी किया है जिससे की किसी को कोई असुविधा ना हो| पांच सौ से ज्यादा विदेशी धावकों के शामिल होने की भी सम्भावना है|
शारदा अस्पताल तथा गौतम बुध नगर जिला प्रसाशन के सहयोग से आयोजित पिंक मैराथन लोगों में खास उत्साह पैदा कर रहा है| यह दौढ़ कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए आयोजन किया जा रहा है| महिलाओं ने सबसे ज्यादा नामांकन पिंक मैराथन के लिए किया है | पुरे रस्ते में तरह तरह की झांकियां प्रदर्शित की जाएँगी जिसमे राज्य तथा केंद्र सरकार के कार्यक्रमों को जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , खेलो इंडिया, स्वच्छ भारत इत्यादि कार्यक्रमों को दर्शाया जायेगा| इसके अतिरिक्त जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा भी लोगों में तम्बाकू के दुष्परिणामों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा|