मजदूर दिवस पर गौतमबुद्धनगर में श्रमिकों के कल्याण के लिए पंजीकरण कैम्प, जिलाधिकारी ने दिया महत्वपूर्ण संदेश
गौतमबुद्धनगर, 01 मई 2025। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर नोएडा के सेक्टर 157 स्थित टीसीएस प्रोजेक्ट में श्रमिकों के कल्याण हेतु श्रम विभाग द्वारा एक विशेष पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प की अध्यक्षता अपर श्रमायुक्त सरजू राम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान, अपर श्रम आयुक्त ने श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और मजदूरी दरों के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने श्रमिकों के कार्यस्थल पर सुरक्षा और उनके देश के विकास में योगदान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कैम्प का निरीक्षण करते हुए सभी निर्माण ईकाईयों में कार्यरत श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि वे सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें।
इस आयोजन का उद्देश्य निर्माण श्रमिकों को पंजीकरण, नवीनीकरण और श्रमिक कल्याण योजनाओं के लाभ के प्रति जागरूक करना था।