धूमधाम से मना अंबेडकर जयंती समारोह, बाबासाहेब के विचारों को अपनाने का आह्वान
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-36 में अंबेडकर संघर्ष मंच द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के संयोजक व मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र गौतम ने बाबासाहेब के जीवन संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए सभी उपस्थित लोगों से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह नगर, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) दिल्ली मुख्यालय में तैनात डीआईजी नरेंद्र गौतम और भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रजनी तोमर ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के विचारों, सामाजिक न्याय की उनकी भावना और समरसता के संदेश को आज के समय में और अधिक प्रासंगिक बताया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक होराम सिंह, सेक्टर-36 के पूर्व अध्यक्ष चंद्रपाल बैसला, संतोष, सुरेंद्र, डॉ. सोरन सिंह, पुष्पेंद्र पंडित, रिटायर्ड एसीईओ रामचंद्र, भाजपा नेता राजवीर सिंह, रोहित प्रधान, करण सिंह, सोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देना और डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना था।