बाउंसरों परेशान महिला व्यापारी ने सीएम योगी को ट्वीट कर की शिकायत
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना में सुनवाई न होने पर परेशान महिला ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है ।दरअसल महिला की दुकान थाना क्षेत्र में स्थित मॉल में है। महिला व्यापारी का आरोप है माल में तैनात बांउसर और सुरक्षाकर्मी आये दिन उसे परेशान किया करते थे जिसकी शिकायत उसने नॉलेज पार्क थाना में की। महिला का कहना है उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस से परेशान महिला ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
पीडित महिला ने बताया कि अंसल माल में तैनात बांउसर और निजी सुरक्षाकर्मी जनवरी से उनको परेशान कर रहे थे।बांउसर कभी भी उनकी दुकान में घुस जाते और कपडों ले कर चले जाते।महिला ने जब उनकी शिकायत माल के प्रबंधक से की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।पीडित महिला ने नाॅलेज पार्क थाने की पुलिस को शिकायत की तो परेशान करने वाले बांउसर और सुरक्षाकर्मीयो से थाने में माफ़ी मांग ली।बांउसर कुछ दिन के लिए शांत रहे लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। बांउसरों ने सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ बदतमीजी और धमकी देनी शुरू कर दी । इस बार पुलिस को बांउसर और सुरक्षाकर्मीयों की शिकायत की महिला ने नाॅलेज पार्क के थाने की पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री को ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराई है।