पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पंचशील ग्रीन-1 में निकाला गया कैंडल मार्च
सैकड़ों लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि, सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 23 अप्रैल 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या से आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने बुधवार शाम 7:30 बजे पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी में कैंडल मार्च का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने भाग लिया। सभी ने इस अमानवीय आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और बलिदानी नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मार्च के दौरान उपस्थित समुदाय ने मोमबत्तियां जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को सम्मान दिया। लोगों ने एक स्वर में भारत सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने और आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
सभा के समापन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रौढ़ प्रमुख अरुण कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “यह समय केवल शोक का नहीं, अपितु सख़्त कदम उठाने का है। भारत सरकार को अब आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
कैंडल मार्च में अविनाश चंद्र, विजय अस्थाना, अभिषेक सिंहा, ब्रजेश अग्रवाल, विकास कुमार, संदीप चौधरी, सुरेश शर्मा, विनय गोयल, दिनेश कुमार, विनय दुबे, गोपाल चौरसिया, मोहन टकरू, विपिन श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
यह आयोजन आतंकवाद के विरुद्ध जनभावनाओं की स्पष्ट अभिव्यक्ति बनकर सामने आया।