शारदा विश्वविद्यालय के लॉ छात्रों ने चलाया जन-जागरूकता अभियान, ग्रामीणों और श्रमिकों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
- गुड टच-बैड टच, स्वास्थ्य, शिक्षा और लैंगिक समानता पर भी की जागरूकता
ग्रेटर नोएडा।
नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के छात्रों ने कासना और औद्योगिक क्षेत्र में कम्युनिटी कनेक्ट एवं जन-जागरूकता अभियान का आयोजन कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। इस अभियान के तहत छात्रों ने ग्रामीण नागरिकों एवं प्रवासी श्रमिकों के साथ संवाद स्थापित किया और सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्नावली भरवाई। उन्हें योजनाओं के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।
छात्रों ने बच्चों के बीच ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ की अवधारणा पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर उन्हें जागरूक बनाना था। यह अभियान सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक समानता, कार्य और आर्थिक विकास एवं शांति और न्याय की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।
डीन डॉ. ऋषिकेश दवे ने कहा, “शारदा स्कूल ऑफ लॉ छात्रों को सामाजिक मुद्दों से जोड़ने और व्यावहारिक अनुभव दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस अभियान ने छात्रों में संवेदनशीलता, नेतृत्व और टीम वर्क की भावना को सशक्त किया है। समुदाय से सीधे जुड़ना छात्रों के लिए न सिर्फ शैक्षणिक बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा।”
डॉ. मानवेन्द्र सिंह ने कहा, “हमारा प्रयास है कि कानूनी जानकारी और सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। छात्रों की सक्रियता और जागरूकता इस अभियान की सफलता का प्रमाण है।”
इस मौके पर प्रो. भीम सिंह, डॉ. बर्नाली खारा, डॉ. वैशाली अरोड़ा (कम्युनिटी कनेक्ट कोऑर्डिनेटर) भी मौजूद रहे। अभियान का संचालन डॉ. मानवेन्द्र सिंह और डॉ. वैशाली अरोड़ा द्वारा किया गया।
प्रियांशी, ओवैस, अमान, शोएब, हर्षिता, तारिका, यशवंत सहित अन्य छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस सामाजिक पहल को सफल बनाया।