गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस, छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

  • भारत सरकार के जन संपर्क अधिकारी शिवानंद पाण्डेय रहे मुख्य अतिथि, क्विज प्रतियोगिता में सिमरन तोमर और सिद्धिया शर्मा अव्वल

ग्रेटर नोएडा।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग में रविवार, 21 अप्रैल को राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के जन संपर्क अधिकारी शिवानंद पाण्डेय ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष प्रो. बंदना पाण्डेय ने की।

इस अवसर पर आयोजित ‘क्विज प्रतियोगिता’ ने छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह भर दिया। प्रतियोगिता में एमए जनसंचार की छात्राएं सिमरन तोमर और सिद्धिया शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठता साबित की। वहीं बीए जनसंचार द्वितीय वर्ष की छात्राएं माधुरी और सुनिधि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभाग की कई टीमों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

मुख्य अतिथि शिवानंद पाण्डेय ने छात्रों को जन संपर्क की बारीकियों से अवगत कराते हुए बताया कि, “जन संपर्क का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है। यह सिर्फ गलत को सही दिखाना नहीं, बल्कि अच्छे कार्यों की सही प्रस्तुति करना है। आज जन संपर्क हर सार्वजनिक और निजी संस्थानों का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।”

अध्यक्षीय भाषण में प्रो. बंदना पाण्डेय ने कहा कि जन संपर्क एक रणनीतिक और दूरदर्शी कार्य है। “यदि किसी संस्थान के बारे में नकारात्मक खबर आती है, तो जन संपर्क अधिकारी उसके सकारात्मक पहलुओं को सामने लाकर संस्था की छवि को सुदृढ़ बनाए रखते हैं,” उन्होंने कहा।

उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि मीडिया करियर सिर्फ एंकर या रिपोर्टर तक सीमित नहीं है, बल्कि जन संपर्क अधिकारी, विज्ञापन, कॉर्पोरेट संचार जैसे क्षेत्रों में भी ढेरों अवसर मौजूद हैं।

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विनीत कुमार ने किया, जबकि डॉ. कुमार प्रियतम ने आभार व्यक्त किया। डॉ. विमलेश कुमार और विभाग के अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की।

“क्विज प्रतियोगिता” का संचालन डॉ. आशुतोष वर्मा, डॉ. प्रतिमा, एमए जनसंचार के छात्र प्रकाश कुमार और बीए की छात्रा वंशिका मिश्र ने किया।

यह भी देखे:-

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के दो कोतवाल लाइन हाज़िर
ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट ) द्वारा संचालित ज्ञानशाला में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया
"मेरे कहने का मतलब गलत निकाला जा रहा है" - महेश शर्मा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने निर्धन बच्चों में स्वेटर, स्कूल ड्रेस व जूते वितरित किये
Delhi cloverleaf: नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर जाम से मिली मुक्ति, एक साथ शुरू हुए 2 क्लोवरलीफ
शिशुओं के लिए मां का दूध पहला कुदरती आहार
ग्रीस से सीधे इसरो मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, वैज्ञानिकों को दी बधाई
रेडियो की सार्वभौमिकता और और महत्ता से रूबरू हुए शारदा विश्व विद्यालय के छात्र
ग्रेटर नोएडा : धर्मकाटों पर छापेमारी कर की गई कार्यवाही
चार मूर्ति चौराहे पर स्कूल बस पेड़ से टकराई, सभी बच्चे सुरक्षित
आईआईएमटी कॉलेज में हुआ मोटिवेशनल सेमिनार
अपडेट : दर्दनाक सड़क हादसे में दो इंजीनीयर की मौत
वैगनआर कार असंतुलित होकर पलटी, एक की मौत
दिल्ली : जामिया नगर के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़कर बचाया म...
पापा के हत्यारे को फाँसी दो
जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अवसर: पात्र जोड़े करें ऑनलाइन पंजीकरण, पाएं खुशियों का आश...