AUTO EXPO 2018 देख खिल उठे सरकारी स्कूल के बच्चों के चेहरे, मिला नि:शुल्क प्रवेश
ग्रेटर नोएडा। शहर के निजी स्कूलों व बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आज आटो एक्सपो के शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। शैक्षिक भ्रमण करने वालों में दादरी, जेवर व दनकौर तीनों ब्लाकों के विद्यार्थी शामिल रहे। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से इसके लिए पिछले काफी समय से कवायद की जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण संभव हुआ।
आज दोपहर एक बजे विद्यार्थी एक्सपो मार्ट पहुंचे, जिसके बाद उनको कतारबद्ध करके गेट क्रमांक चार से प्रवेश दिलाया गया। विद्यार्थियों को अधिकांश वाहनों के पवेलियन ले जाया गया, जहां विद्यार्थियों ने रोड सेफ्टी व यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विद्यार्थियों के चेहरे पर उत्साह साफ नजर आ रहा था। उल्लेखनीय है कि भ्रमण के दौरान संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ ही जेवर के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार मुद्गल, दादरी के खंड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र कुमार मौजूद रहे।