कंपनी में गाड़ी लगवाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र साइट 5 में एक कंपनी के सामने दो पक्षों के बीच कंपनी में अपनी गाड़ी लगावाने को लेकर विवाद हो गया . बताया जा रहा है एक पक्ष ने हवाई फायर किया और ड़ंडो से जमकर मारपीट की गई। मारपीट के कारण दूसरा पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुची । हांलाकि पुलिस घटना स्थल पर फायरिंग होने की बात से इंकार कर रही है।
एक पक्ष ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़े हुए खोखे बरामद किए। एक पक्ष ने कोतवाली में पहुचकर अपनी शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
ग्रेटर नोएडा प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी फायरिंग होने की बात सही नहीं है। मामले की शिकायत लेकर जांच की जा रही है।