महाशिवरात्रि : बम बम भोले व हर हर महादेव के जयकारे से गूंजा शिवालय
ग्रेटर नोएडा : महाशिवरात्रि पर्व पर आज सुबह से ही शिवालय मंदिरों पर हर हर महादेव, बम बम भोले के उद्घोष से गूंज उठा. आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी. शिवभक्तों ने पूरे विधि-विधान से शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की और मंगल जीवन की कामना की.
महाशिवरात्रि पर आज सुबह से नोएडा व ग्रेटर नोएडा के विब्भिन्न मंदिरों में मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था. दूध,शहद, भांग, धतूरा, बेल पत्र, पुष्प व वैर आदि से भगवान शिव का रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना की गई . जिसके पश्चात श्रद्धालुओं ने मंगल जीवन की कामना की. श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर थी कि लोगों को पूजा अर्चना के लिए काफी देर तक मंदिरों के बाहर लाइन में लगाना पड़ा. सुबह से ही मंदिरों में हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे लगने लगे थे . महाशिवरात्रि की तिथि को लेकर भी संशय था जिसके बाद कुछ लोगों ने जहाँ आज व्रत रखा वहीँ बहुत लोग कल व्रत रखकर महाशिवरात्रि मनाएंगे .