दादरी-मारीपत के मध्य फाटक रहेगा बंद, जानिए कब और कहां से करें आवागमन
- फाटक संख्या 148/एसपीएल 15 से 19 अप्रैल तक रहेगा मरम्मत के चलते बंद
गौतमबुद्धनगर, 15 अप्रैल 2025।
उत्तर मध्य रेलवे, दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने जानकारी दी है कि दादरी-मारीपत रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित फाटक संख्या 148/एसपीएल पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण यह फाटक 15 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।
प्रशासन ने यात्रियों और आमजन से अपील की है कि वे इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। नागरिक दादरी स्टेशन के समीप आर.ओ.बी. (रेलवे ओवरब्रिज) और लोकेशन 1420/18-20 पर बने आर.यू.बी. (रेलवे अंडरब्रिज) का उपयोग करके अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।
फाटक की मरम्मत कार्य को यात्री सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी बताया गया है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि में अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।