महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए 17 अप्रैल को होगी जनसुनवाई
- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना भराला करेंगी विभागीय समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण
गौतम बुद्ध नगर, 15 अप्रैल 2025।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला 17 अप्रैल 2025 को गौतम बुद्ध नगर में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की जनसुनवाई करेंगी। यह जनसुनवाई सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ महिलाओं के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानने और उनसे जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। जनसुनवाई के बाद, डॉ. भराला जिला अस्पताल सेक्टर-39, नोएडा और कुमारी मायावती महामाया महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, बदलपुर का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगी।
प्रोबेशन अधिकारी ने जिले की आमजनता से अपील की है कि 17 अप्रैल को आयोजित इस जनसुनवाई में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखें, जिससे उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।