जीएल बजाज में वित्त शिखर सम्मेलन 2025 में नवाचार, निवेश और एआई पर गूंजे विचार
- GL Bajaj, ग्रेटर नोएडा में देश के दिग्गज विशेषज्ञों ने किया भविष्य की वित्तीय रणनीतियों पर मंथन
ग्रेटर नोएडा। “नवाचार और निवेश: वित्तीय भविष्य का निर्माण” विषय पर आधारित वित्त शिखर सम्मेलन 2025 का भव्य आयोजन GL Bajaj Institute of Management & Research में किया गया। यह सम्मेलन वित्तीय क्षेत्र में हो रहे तकनीकी, सामाजिक और निवेश संबंधी परिवर्तनों पर गहन विमर्श का केंद्र बना।
सम्मेलन की शुरुआत संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने प्रतिभागियों का अभिवादन करते हुए वित्तीय बदलावों की गति को समझने और उसके अनुरूप रणनीति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में शामिल रहे श्री सिद्धेश्वर भल्ला, एसोसिएट पार्टनर, KPMG, और श्री विपुल मेहता, संस्थापक, AM Financial, जिन्होंने “भारत तेज़ी से बदल रहा है” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे बदलती कार्य संस्कृति, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और भविष्य की बैंकिंग प्रणाली हमारे वित्तीय ढांचे को पुनर्परिभाषित कर रही हैं।
पैनल चर्चा का संचालन डॉ. आनंद कुमार राय ने किया, जिसमें देश की प्रमुख कंपनियों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। पैनल में श्री हर्षवर्धन सिंह (डायरेक्टर, Deloitte), सीए साहिल अग्रवाल (Manager, Bain & Co.), मनीष भंडारी (Associate Director, Ernst & Young), हरीश गोयल (Director, e-ValueServe) और पंकज ढींगरा (Co-founder, FinTram Global) शामिल रहे। चर्चा में AI बनाम मानव बुद्धिमत्ता, सतत निवेश और रोजगार के बदलते स्वरूप पर रोशनी डाली गई।
दूसरे सत्र में आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शोध पत्र प्रस्तुति में
विजेता: ऋतिक जैन
प्रथम उपविजेता: पूजा
द्वितीय उपविजेता: वैभव प्रताप सिंह रहे।
पोर्टफोलियो प्रस्तुति में
संयुक्त विजेता: अर्पण आदित्य घोष एवं नेहा मल्ह
प्रथम उपविजेता: रोहित कुमार
द्वितीय उपविजेता: जशन मल्होत्रा रहे।
पोस्टर प्रतियोगिता में
विजेता: रिया सिंह
प्रथम उपविजेता: अर्पित श्रीवास्तव
द्वितीय उपविजेता: सचिन साहू रहे।
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन अनुभवी विशेषज्ञों की जूरी द्वारा किया गया, जिनमें गोविंद शर्मा (Senior Vice President, Tara Capital), अनुराग शागरी (Head Portfolio Manager, Bulls Eye Investment) और रमन खुंगर (Associate Director, Ernst & Young) शामिल थे।
वित्त शिखर सम्मेलन 2025 केवल एक शैक्षणिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह छात्रों के लिए विचार, नवाचार और नेतृत्व की दिशा में एक सशक्त मंच भी साबित हुआ। यह सम्मेलन आने वाले वित्तीय युग में तकनीक और मानवीय दृष्टिकोण के समन्वय से एक स्थायी और समृद्ध भविष्य के निर्माण का संदेश देता है।