दर्दनाक: डम्पर के रौंदने से बाईक सवार दो की मौत, क्रुद्ध लोगों ने लगाया जाम
ग्रेटर नोएडा : बदलपुर थाना क्षेत्र के बम्बावड इस्टन पैरीफेरल हाइवे पर एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दो मजदूरों को टक्कर मारी जिसमें दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। गुस्साई भीड़ ने डंफर में तोड़फोड़ कर दी। परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गुस्साई भीड़ को समझाने की कोशिश की.
तेज रफ्तार डंफर ने ईस्टन पैरीफेरल हाइवे पर काम बाइक पर सवार होकर जा रहे दो मजदूरों को टक्क्र मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चिटैहरा गांव निवासी सोयन व दादूपुर खटाना गांव निवासी संदीप दोनों ही बाइक पर सवार होकर ईस्टन पैरीफेरल हाइवे पर काम पर जा रहे थे। तेज रफ्तार डंफर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। ईस्टन पैरीफेरल हाइवे पर काम कर रहे मजदूरों को साथी मजदूर की मौत की खबर मिली तो सभी ने मौके पर जाकर गाडीयों में तोडफोड करनी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया। इधर गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग की। बदलपुर पुलिस के मुताबिक अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है शव हटाने के लिए दोनों के परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है।