वॉरियर्स क्लब, दनकौर के खिलाड़ियों ने नेशनल कराटे में मारी बाजी – 13 मेडल अपने नाम
नोएडा/दनकौर।
नोएडा के सेक्टर-21A स्थित नोएडा स्टेडियम में 13 अप्रैल 2025 को आयोजित ईमा नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में वॉरियर्स फिटनेस एंड फाइटर क्लब, दनकौर के 13 होनहार बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदक अपने नाम किए। कोच कपिल नागर ने जानकारी दी कि एकेडमी के बच्चों ने 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्लब और क्षेत्र का नाम गर्व से ऊँचा किया है।
गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी: अथर्व सिंह, अक्ष यादव, पुनीत, निखिल, जय खटाना, रियांशू कुमार
सिल्वर मेडल विजेता: वैष्णवी नागर, हिमानी ठाकुर, नव्या, रितिका
ब्रॉन्ज मेडल विजेता: रिषभी गर्ग, याशी
रियांशू कुमार (दोहरी उपलब्धि – गोल्ड व ब्रॉन्ज)
कोच कपिल नागर ने खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों ने सीमित संसाधनों में भी उच्च स्तर की प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभिभावकों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस उपलब्धि से न केवल दनकौर क्षेत्र बल्कि पूरे गौतमबुद्ध नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।