नुक्कड़ नाटक कर दिए यातायात के नियमों के पालन करने का संदेश
ग्रेटर नोएडा। कार से चलने पर सीट बेल्ट नहीं बांधने पर या बाइक चलाते समय हैलमेंट पहनने का संदेश दिल्ली से आई छात्रों की एक टीम ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागृत होने का संदेश दिया। आॅटो एक्सपो मार्ट में आने वाले दर्शको को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी की।
एक हफ्ता चलने वाले आॅटो एक्सपो में दिल्ली के ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल के छात्र व छात्राओं ने मिलकर सड़क सुरक्षा पर नियमांे का पालन करने के लिए लोगो को जागृत किया। ज्ञान मंदिर स्कूल की अध्यापक किशोर ने बताया कि आॅटो एक्सपो मार्ट में दूर दूर से दर्शक नई कार व बाइकों को देखने आते है लेकिन सड़क पर निकलते समय यातायात के नियमों का पालन नहीं करते है इसलिए बच्चों ने यहां नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागृत करने की कोशिश की है। छात्र व छात्राओं ने कार में सवारी करते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने व बाइक चलाते समय हेल्मेट नहीं लगाने पर होने वाले घटनओं को बताया।इसके साथ ही आॅटोमोबाइल की संस्था सेम के कर्मचारियों ने भी लोगों को जागृत करने के लिए एक नाटक का मंचन किया जिसका संदेश बिना शराब पीकर हमेशा गाड़ी चलानी चाहिए।