अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आमका रोड़ से दो कारों में अरूणाचल प्रदेश से 30 पेटी अवैध शराब छुपाकर ले जा रहे दो शराब तस्कारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्करों को शराब तस्करी के मामले में जेल भेज दिया।
दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आमका रोड़ पर एक स्कार्पियो व होण्डा सिटी कार को वाहन जांच के लिए रोका। पुलिस ने दोनों कारों में अरूणांचल प्रदेश से छिपाकर लाई जा रही 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकडी है। पुलिस ने कार चला रहे सोमवीर गुलिया पुत्र रामनिवास निवासी खेटी जाट जिला झज्जर व अवधेश पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम पचैता जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछतांछ में पता चला है कि अरूणांचल प्रदेश में शराब सस्ती होती है लेकिन उत्तर प्रदेश में महंगी होती है जिसके कारण उनको मुनाफा होता है इसलिए वो शराब तस्करी करते है। पुलिस ने दोनों को शराब तस्करी के मामले में जेल भेज दिया है।
दादरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद देा शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 30 अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई है। दोनों को जेल भेजा गया है।