शराबियों ने कर दिया पुलिस पर हमला
ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र में स्थित अल्फा एक कामर्शियल बेल्ट में शराब पीने से रोकने पर कुछ शराबियों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। पुलिस पर हमला करने वाले चार आरोपियों ने पुलिस के साथ जमकर मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने मामला बिगड़ते देख ने वायरलेस से थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने की पुलिस भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
कासना कोतवाली क्षेत्र के कामर्शियल बेल्ट में डोमीनोज के दुकान के सामने कार में बैठकर शराब पी रहे चार आरोपियों ने पुलिस वालो पर हमला कर दिय शुक्रवार देर रात 12 बजे अल्फा एक कामर्शियल बेल्ट में चार युवक हरेंद्र, अमित, सुशांक व एक अन्य शराब पी रहे थे। गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने देर रात सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने से युवकों को मना किया तो युवक भड़क गए। युवकों ने अपशब्द कहने शुरू कर दिया। कहासुनी के बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी पर हाथ डाल दिया और मारपीट करने लगे। चारों आरोपी युवकों ने मारपीट कर पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दी। मामला बिगड़ते देख वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी। कासना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
कासना कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा ने बताया कि शराब के नशे में युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों से अभद्रता व मारपीट की थी। आरोपियों के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के तहत कार्रवाई की गई है।