ऑटो एक्सपो देखने के चक्कर में 13 युवक पहुँच गए हवालात
ग्रेटर नोएडा। आॅटो एक्सपो को देखने की चाहत में बिना टिकट घुसने के मामले में पुलिस ने 3 युवतियों व 13 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया जबकि 13 लोगों को हवालात में जाना पड़ा। शनिवार को पकड़े गए 13 लोगों ने एसडीएम के सामने पेश होकर जमानत करवाई।
ऑटो एक्सपो 9 फरवरी से आम जनता के लिए खोल दिया गया था। इस दौरान काफी लोग पास से अंदर घुसे, लेकिन कुछ लोगों को पास की व्यवस्था नहीं हो पाई, तो उन्होंने टिकट भी नहीं खरीदा और किसी के जरिए जुगाड़ लगाकर सभी ऑटो एक्सपो में घुस गए।
वहीं, पुलिस भी मनचलों और पाकेटमारों पर नजर रखने के लिए परिसर में सादी वर्दी में तैनात थी। पुलिस ऐसे संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखे हुए थी और पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में ले लिया। इसमें 3 युवतियां भी शामिल थीं। इनके पास टिकट नहीं मिला और पुलिस ने अंदर घुसाने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ की, तो वे नहीं बता सके। सभी को नॉलेज पार्क थाने में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि युवतियों को शाम तक हिरासत में रखा और इसके बाद परिजनों को बुला कर छोड़ दिया। जबकि आरोपी शानुद्दीन निवासी बिहार, हसीन, गयासुद्दीन, फिरोज, तैयब, शिशिर, मुकेश, कैलाश व फरदीन निवासी दिल्ली को रात भर पुलिस ने हवालात में रखा और शनिवार सुबह धारा-151 के तहत एसडीएम कोर्ट भेज दिया। यहां सभी को जमानत करानी पड़ी।
नाॅलेज पार्क थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया कि आॅटो एक्सपो में अंदर सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों ने बिना टिकट घूम रहे 13 युवक व 3 युवतियों को पकड़ा था। युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया जबकि 13 लोगों को धारा-151 में कोर्ट में भेज दिया था सभी को जमानत मिल रहे है।