चाय देने के विवाद में बदमाशों ने चाय विक्रेता पर किया हमला
ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में देर रात चाय की दुकान पर चाय देने को लेकर विवाद हो गया था जिसमें दो युवकों ने चाय विक्रेता व उसके साथी पर जानलेवा हमला बोन दिया था। हमलावर युवक ने चाय विक्रेता व उसके साथी पर डंडे व तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि हमलावर युवक ने दिल्ली के संगम विहार थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में चाय देने के विवाद में कुछ लोगों ने चाय विक्रेता व उसके साथी को घायल कर दिया था। पुलिस ने बताया कि चाय विक्रेता जिला मैनपुरी निवासी कमलेश यादव है जो कि औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता है। पीड़ित ने बताया कि हमलावर लोगों ने दो हफ्ते पूर्व चाय पीने आए हरदोई निवासी रणवीर ने कमलेश की नाबालिग बेटी से बदसलूकी की थी। इस पर कमलेश यादव ने रणवीर को फटकार लगाई थी। इससे क्षुब्ध होकर आरोपी रणवीर अपने साथी मुरादाबाद निवासी मोहम्मद मोहसिन को लेकर शुक्रवार रात पहुंच गया। आरोप है कि मोहसिन ने कमलेश यादव पर गोली चलाई। बीच बचाव कर रहे कमलेश के साथी धर्मेंद्र यादव के गाल पर गोली लग गई। रणवीर ने कमलेश यादव के सिर पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया और भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी लेकिन हमलावर घर से फरार हो गए।
ईकोटेक तीन थाना प्रभारी केके राणा ने बताया कि चाय विक्रेता पर हमला करने वाले आरोपी ने उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ एनकाउंटर करने के भय से मारपीट के मामले में दिल्ली के संगम विहार थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी को जल्द अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की जाएगी।