दो वाहनों की टक्कर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी गोल गोल चक्कर पर शुक्रवार की रात एक कार सवार व्यक्ति ने रोडरेज में वैन कार के ड्राइवर से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उसने फोन करके अपनी बेटी और उसके दोस्त को बुला लिया। युवती और उसके साथियों ने कार चालक को बुरी तरह पीटा और तोड़फोड़ की। नशे में धुत्त आरोपियों ने पुलिस के दरोगा से भी बदसलूकी की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चिपियाना निवासी अश्वनी कुमार शुक्रवार को कार से कहीं जा रहे थे। गौर सिटी गोल चक्कर पर मारूति वैन से उनकी कार टकरा गई। अश्वनी ने वैन को रोक लिया और उसके ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद अश्वनी की बेटी और तीन युवक मौके पर पहुंच गए। सभी नशे में धुत्त थे। इन सभी ने मिलकर कार चालक को बुरी तहर पीटा और कार में तोड़फोड़ की। बिसरख कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि गौर सिटी गोल चक्कर एक कार ने मारुती वैन कार में टक्कर मार दी। कुछ लोग वैन चालक की पिटाई कर रहे हैं। सूचना पाकर उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को रोका तो उन्होंने पुलिस से बदसलूकी की। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अश्वनी उसकी बेटी अमृता, शुभम, रोहित, लवी के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने और पुलिस से बदसलूकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।