गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में यूपी की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन, कैदियों के पुनर्वास पर जोर

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, अनिल गर्ग (आईएएस) ने शनिवार को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर का निरीक्षण किया। कारागार के मुख्य द्वार पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में चल रहे सुधारात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा की और कैदियों के पुनर्वास को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रोमेटियस स्कूल, नोएडा के चेयरमैन-संस्थापक मुकेश शर्मा और शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति पी.के. गुप्ता के सहयोग से उत्तर प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस डिजिटल लाइब्रेरी में कैदी कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के माध्यम से किताबें पढ़ सकते हैं, मोटिवेशनल स्पीच और वीडियो देख सकते हैं तथा स्वयं कंटेंट भी बना सकते हैं। यह लाइब्रेरी बंदियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करने में भी सहायक होगी।

बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, ऑर्गेनिक शहद उत्पादन शुरू
प्रमुख सचिव अनिल गर्ग ने कारागार के बाग में शुरू किए गए मधुमक्खी पालन सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां कैदी शहद का उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि उत्पादित ऑर्गेनिक शहद को जेल ब्रांडिंग के तहत बाजार में बेचा जाए। साथ ही, बताया गया कि कारागार में बेहतर प्रबंधन से बैंगन, मूली, पालक, शलजम, पत्ता गोभी और फूल गोभी सहित 350 कुंतल से अधिक सब्जियां गाजियाबाद जेल को भेजी जा चुकी हैं।

कैदियों के लिए कौशल विकास और पुनर्वास कार्यक्रमों का विस्तार
प्रमुख सचिव ने कारागार में संचालित नृत्य, गायन-वादन जैसे हॉबी कोर्स और सिलाई केंद्र की भी सराहना की। उन्होंने सिलाई केंद्र में नई मशीनें लगाने और सिलाई उद्योग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक बंदियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

उन्होंने शारदा विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज के सहयोग से जेल में मेडिकल कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, विशेषज्ञ मनोचिकित्सकों की मदद से कैदियों की काउंसलिंग कराने और उन्हें तनाव मुक्त करने की योजना पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल राजीव कुमार सिंह और संजय कुमार शाही, उपकारापाल शिशिरकांत कुशवाहा, सुरजीत सिंह, ज्ञानलता पाल, मनोरमा सिंह, रामप्रकाश शुक्ला और मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
दीपावली: रामलला के दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, अयोध्या पहुंचकर सीएम ने दी दिवाली की बधाई
कोरोना से बचाव की लेकर ग्रेनो प्राधिकरण में अहम बैठक, आवश्यक कदम उठाए गए
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 128वीं बोर्ड में लिए गए निर्णय, ग्रेनो की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी फ...
नोएडा: रयान स्कूल के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन, जानिए क्यों
DMRC ने रक्षाबंधन को लेकर मेट्रो के समय में किया बदलाव, यहां देखें टाइमिंग
कल का पंचांग, 1 फरवरी 2025, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहुर्त
जीबीयू परिवार ने चांद्रायन-३ का चंद्रमा की सतह पर उतरने का साक्षी बना
अमेठी हेल्प डेस्क द्वारा आयोजित मुफ़्त करियर काउन्सलिंग वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्...
दर्दनाक : यमुना एक्सप्रेसवे पर फिर फटा टायर, गई एक जान , सात घायल
ग्रेनो  प्राधिकरण के खिलाफ विरोध कर रहे मकोड़ा के किसानों ने किया हवन पूजन 
दूसरे जिलों में भी पहुंची वकील आंदोलन की चिंगारी , जिला कोर्ट पर जड़ा ताला
भीषण गर्मी में बिजली संकट से बेहाल दादरी: "जय हो" संस्था के नेतृत्व में प्रदर्शन, 21 जून से भूख हड़त...
धूमधाम से मनाया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन, हिन्दू युवा  वाहिनी ने  पौधरोपण , हवन पूज...
महिला शिक्षक संघ द्वारा प्राधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
भारतीय हस्तशिल्प एवं उपहार मेले का राजवर्धन सिंह, मंत्री, मध्यप्रदेश ने किया दौरा