शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों का कमाल, एग्रो स्पेक्ट्रम टेक्नोवेट प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में प्रथम स्थान
मुंबई। शारदा यूनिवर्सिटी के होनहार छात्रों ने एग्रो स्पेक्ट्रम टेक्नोवेट प्रतियोगिता में अपनी अभूतपूर्व तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दो प्रतिष्ठित श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार जीते। सिडको कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के विश्वविद्यालयों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
ईवी क्रॉप क्रूज को “सबसे स्केलेबल आइडिया” पुरस्कार
शारदा यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग की टीम ‘कृषिधारा’ को उनके अभिनव उत्पाद ईवी क्रॉप क्रूज के लिए सबसे स्केलेबल आइडिया पुरस्कार से नवाजा गया। तनिष्क अस्त्य, सुमित प्रजापति और अखिल प्रताप सिंह द्वारा विकसित यह सौर ऊर्जा संचालित इलेक्ट्रिक वाहन खेती में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह मॉड्यूलर प्रणाली कीटनाशक छिड़काव, बीज बोने और जुताई जैसी कृषि गतिविधियों को स्वचालित और कुशल बनाने में मदद करती है।
एआई और ड्रोन तकनीक से फसल सुरक्षा, “सर्वश्रेष्ठ समग्र अवधारणा” का खिताब
कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग विभाग की टीम “एग्रीकल्चर” ने फसल रोग निदान के लिए एआई, आईओटी और रोबोटिक्स तकनीक का उपयोग कर “सर्वश्रेष्ठ समग्र अवधारणा” पुरस्कार हासिल किया। टीम लीडर मनप्रीत पाबला, माज़ एजाज और उमेश देवड़ा की इस अत्याधुनिक परियोजना में ड्रोन और एआई-संचालित रोबोट तकनीक का समावेश किया गया है, जो फसलों की सटीक निगरानी, स्वचालित सिंचाई और समय पर रोग प्रबंधन को सक्षम बनाता है।
नवाचार को मिला उद्योग जगत का समर्थन
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को स्टार्टअप इनक्यूबेटरों, निवेशकों और प्रमुख कंपनियों से मार्गदर्शन व मेंटरशिप ऑफर मिले, जिससे इन परियोजनाओं के व्यावसायीकरण और भविष्य के विकास की राह खुली।
प्रबंधन का प्रोत्साहन बना सफलता की कुंजी
शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम ने कहा, “इन उपलब्धियों के पीछे हमारे प्रोफेसर्स और मैनेजमेंट का मार्गदर्शन और प्रेरणा है। छात्रों में नवाचार और उत्कृष्टता की संस्कृति विकसित करना हमारी प्राथमिकता है।”
ये पुरस्कार विजेता परियोजनाएँ जल्द ही भारतीय कृषि क्षेत्र को स्मार्ट, कुशल और तकनीक-संचालित बनाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। शारदा यूनिवर्सिटी अपने छात्रों की इस शानदार सफलता पर गर्व महसूस करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।