विकास उत्सव मेले में कोकोब फरीद बैंड और नुक्कड़ नाटक ने बिखेरा रंग, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
नोएडा, 27 मार्च 2025 – शिल्प हॉट नोएडा में आयोजित विकास उत्सव मेले के तीसरे दिन कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। प्रसिद्ध कोकोब फरीद बैंड की संगीतमय प्रस्तुति ने मेले में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं कलाकार अंशुमान के नुक्कड़ नाटक ने सामाजिक संदेश के साथ सभी का मन मोह लिया।
तीन दिवसीय इस मेले का आयोजन सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के दस और आठ वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित रहा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का अवसर दिया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। मेले में आए लोगों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की।