नकली नोट का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । ईकोटेक – 3 पुलिस ने नकली नोट का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से पुलिस ने 5 लाख 60 हजार रुपये नकली और 1 लाख 55 हजार के अर्धनिर्मितनोट बरामद किये है।
ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी लव कुमार ने बताया पकड़े गए लोग मुरादाबाद जिले के रहने वाले है और ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में रहकर अपने गोरखधंधे को पिछले 5 महीने से चला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक प्रिंटर ओर नकली करंसी बरामद की है। पूछताछ के दौरान इन्होने पुलिस को बताया है कि ये बाजार में अब तक लगभग 18 लाख रुपये चला चुके है। गिरफ्त में आये आरोपियों की पहचान नासिर, शाहरुख, दीपक और नफीस के रूप में हुई है. ये सभी नकली नोटों की कालाबाज़ारी में लगे हुए थे। एसएसपी लव कुमार ने बताया की इस गिरोह का मास्टरमाइंड रेहान पुलिस की पकड़ से फरार है. रेहान का पिता अहसान पहले भी पाकिस्तन से नकली नोट लाने के आरोप में जेल जा चुका है । पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क ओ खंगाल रही है.