मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाथपंथ और भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया

गोरखपुर, 25 मार्च: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय ज्ञान परंपरा और नाथपंथ की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा ने भौतिकता का अतिक्रमण कर ब्रह्मांड के रहस्यों को खोजने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नाथपंथ की सिद्ध साधना पद्धति ने इसी आध्यात्मिक परंपरा को आगे बढ़ाया है, जो तिब्बत से लेकर श्रीलंका, इंडोनेशिया और अफगानिस्तान तक फैली हुई है। मुख्यमंत्री ने इस पर जोर दिया कि नाथपंथ के चिह्नों और अवशेषों को डिजिटल रूप में संजोने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य की पीढ़ियों को भारतीय साधना पद्धतियों का ज्ञान मिल सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने नाथपंथ से जुड़े चिह्नों और अवशेषों को संजोने में गोरखपुर विश्वविद्यालय के महायोगी गुरु गोरखनाथ शोध पीठ और योगिराज बाबा गंभीरनाथ शोध पीठ की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि महायोगी गोरखनाथ ने नाथपंथ की साधना पद्धति को सभी जातियों, क्षेत्रों और लिंगों के लिए सुलभ बनाया और गोरखपुर को अपनी साधना स्थली बनाकर यहां की पहचान बना दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर समय रहते हम अपनी इस अद्भुत विरासत को संजोने में सफल नहीं हुए, तो हमें भविष्य में योग और साधना पद्धतियों को लेकर संघर्ष करना पड़ सकता है।

महायोगी गोरखनाथ और बाबा गंभीरनाथ के योगदान पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा:
योगिराज बाबा गंभीरनाथ के कार्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि बाबा गंभीरनाथ ने नाथपंथ की साधना का उपयोग लोक कल्याण के लिए किया। उन्होंने विज्ञान की सीमाओं को पार करते हुए असंभव कार्यों को साधना के माध्यम से पूरा किया। 1870 के दशक में गोरखपुर आने वाले बाबा गंभीरनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के महंत गोपालनाथ जी से दीक्षा ली और इसके बाद साधना में लीन हो गए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 108 वर्षों के बाद भी बाबा गंभीरनाथ की शिष्य परंपरा से जुड़े लोग गोरखपुर आते हैं और कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

भारत की ज्ञान परंपरा के महत्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर दिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया जब अंधकार में थी, तब भारत की ऋषि परंपरा ज्ञान को संहिताबद्ध करने का कार्य कर रही थी। महर्षि वेदव्यास ने भारतीय ज्ञान परंपरा को लिपिबद्ध किया, जिससे मानवता को मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि आज भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्व और प्रभाव बढ़ा है, और योग को दुनिया के 193 देशों में अपनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सत्य केवल एक है, लेकिन उसे पाने के रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा को दुनिया में सबसे विशिष्ट बताते हुए कहा कि भारत ने भौतिक सीमाओं को पार कर ब्रह्मांड के रहस्यों का उद्घाटन किया है।

चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन
संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “नवनाथ एवं नाथ परंपरा” विषयक चित्रकला प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में बीस योगियों और संतों के चित्र प्रदर्शित किए गए थे। प्रदर्शनी का आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय और राज की बौद्ध संग्रहालय ने मिलकर किया था।

संगोष्ठी में शामिल होने से पहले, मुख्यमंत्री ने नाथपंथ के गुरुओं के तैलचित्रों का अवलोकन किया और इस अद्वितीय प्रदर्शनी की सराहना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन दुनिया के सामने भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को पुनः स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण कदम था, और इस संगोष्ठी ने नाथपंथ की अमूल्य धरोहर को संजोने का एक बड़ा अवसर प्रस्तुत किया है।

यह भी देखे:-

रमन गुर्जर बने किसान एकता संघ के बागपत जिलाध्यक्ष
योगी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत "सामुदायिक अंशदान" वहन करने का लिया बड़ा कदम
उत्तरप्रदेश में फिर आईएस अधिकारियों का तबादला, एसीईओ ग्रेनो प्राधिकरण भी बदले गए
उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारीयों के तबादले, कई जिलों के डीएम बदले
सीएम योगी की पहल: पंचायतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम
दनकौर कस्बे में हर घर तुलसी  कार्यक्रम का हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने की  शुरुआत
कृषि कानून के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किया 5 सितंबर को महापंचायत का ऐलान
धान खरीद के लिए 4000 क्रय केंद्र स्थापित, पश्चिमी यूपी में मंगलवार से होगी खरीद
पीएम का 71वां जन्मदिन गरीबों के साथ केक काट व फल बांटकर मनाया
व्यापारियों संग पुलिस बैठक में समस्या समाधान व चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने पर जोर
योगी आदित्यनाथ ने कर्मा देवी समूह के 15वें स्थापना दिवस पर किया शिरकत, शिक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा...
महापंचायत को सफल बनाने के लिए भाकियू भानु की बैठक आयोजित हुई
योगी सरकार की पहल: स्वास्थ्य इकाइयों को एनक्वास प्रमाण पत्र और कायाकल्प अवार्ड के लिए हो रही तैयारिय...
हस्तशिल्प निर्यातकों के दुनिया के सबसे बड़े आयोजन के व्यस्त दिनों का हुआ शानदार समापन
स्वर्गीय जतन प्रधान की जयंती पर विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को होगा: आलोक नागर
बाबा साहेब की 134वीं जयंती पर योगी सरकार का भव्य आयोजन, कलाकारों को मिलेगा मंच, निकलेगी भीम पदयात्रा