इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योरश एसोसिएशन में निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारी, 28 मार्च को होगा शपथ ग्रहण
ग्रेटर नोएडा, 25 मार्च: इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योरश एसोसिएशन (IEA) के आगामी चुनावों में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जिससे 29 मार्च को निर्धारित मतदान अब नहीं होगा। अध्यक्ष पद के लिए संजीव शर्मा, महासचिव पद के लिए विशाल गोयल, और कोषाध्यक्ष पद के लिए गौरव गर्ग ने नामांकन किया था। महासचिव पद के लिए अभिषेक जैन ने भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अंतिम दिन 25 मार्च को उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
चुनाव प्रक्रिया रही निष्पक्ष और पारदर्शी
चुनाव समिति के अध्यक्ष गुरदीप सिंह तुली ने बताया कि यह चुनाव प्रक्रिया पिछले 20 दिनों से चल रही थी, जिसमें किसी भी सदस्य को नामांकन दाखिल करने की स्वतंत्रता थी। इस दौरान एक पद के लिए केवल एक प्रत्याशी होने के कारण मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।
नई कार्यकारिणी 1 अप्रैल से संभालेगी कार्यभार
नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 28 मार्च को होगा, और 1 अप्रैल से नई कार्यकारिणी औपचारिक रूप से कार्यभार संभालेगी। यह कदम IEA को नए नेतृत्व के साथ औद्योगिक क्षेत्र में सहयोग और विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा।