एकेटीयू से नैमिषारण्य के लिए साइकिल यात्रा रवाना, कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
लखनऊ। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) से नैमिषारण्य के लिए तीन दिवसीय साइकिल यात्रा सोमवार को धूमधाम से रवाना हुई। माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से शुरू हुई इस अनूठी यात्रा को कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा के दौरान छात्र विभिन्न धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे और स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल संरक्षण तथा कृषि में तकनीकी नवाचार जैसे विषयों पर गोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 150 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे छात्र
करीब 150 किलोमीटर की इस साइकिल यात्रा में कुल आठ पड़ाव निर्धारित किए गए हैं। यात्रा नैमिषारण्य धाम पहुंचने के बाद वहां के पवित्र जल चक्र तीर्थ में स्नान और धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद हरदोई जिले के भरावन से होते हुए पुनः विश्वविद्यालय परिसर लौटेगी।
यात्रा के दौरान भाषण प्रतियोगिताओं, पर्यावरण संरक्षण व जल संचयन पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यावरणीय विषयों से जोड़ने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है।
यात्रा का पूरा समन्वय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ.पी. सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी केशव सिंह, उप कुलसचिव डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. डी.पी. सिंह, डॉ. अनुज कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।