सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती, विचार गोष्ठी में गूंजे समाजवादी आदर्श
ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई ने रविवार को प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती पर सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उनके संघर्षशील जीवन और समाजवादी विचारधारा पर चर्चा हुई।
सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि डॉ. लोहिया न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रखर समाजवादी नेता थे, बल्कि उनके स्पष्टवादी विचारों ने देश के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गरीब-अमीर के बीच बढ़ती खाई को पाटने के लिए संघर्ष किया और उनकी विचारधारा आज भी प्रासंगिक है।
कार्यक्रम के दौरान सुधीर भाटी ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भी याद करते हुए कहा कि इन महान क्रांतिकारियों का भारत की आजादी में अतुलनीय योगदान रहा।
इस मौके पर फकीर चंद नागर, वीरसिंह यादव, डॉ. महेंद्र नागर, कृशांत भाटी, सुधीर तोमर, रामशरण नागर, यूनुस प्रधान, विकास जतन भाटी, श्याम सिंह भाटी, अकबर खान, अमित रौनी, मिंटी खारी, विकास भनौता, कपिल ननका, शशि यादव, विनोद लोहिया, मोहित यादव, विक्रम टाइगर, अंजलि श्रीवास्तव, अनीता चौहान, निशांत नागर, भरत नागर सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।