माँ पन्नाधाय जयंती समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 11 गुर्जर महिला प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, गुर्जर समाज के उत्थान पर जोर
ग्रेटर नोएडा। दादरी क्षेत्र के बम्बावड़ गांव में राजा नैन सिंह ट्रस्ट द्वारा माँ पन्नाधाय गुर्जरी की 535वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘माँ पन्नाधाय का अमर बलिदान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह नागर ने की। मंच संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. अशोक नागर और सचिव मास्टर भूपेंद्र नागर ने संयुक्त रूप से किया।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “माँ पन्नाधाय का बलिदान इतिहास में सदैव अमर रहेगा। गुर्जर समाज ने मुझे जो सम्मान दिया है, मैं उसका ऋणी रहूंगा और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा, “माँ पन्नाधाय का बलिदान गुर्जरी माताओं के मूल चरित्र का प्रतीक है।” कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक नागर और श्यामेंद्र ओमपाल प्रधान ने समाज के राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “गुर्जर समाज को एक संरक्षक की जरूरत है, और आज समाज ने अपने संरक्षक के रूप में केशव प्रसाद मौर्य को चुना है।”
इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि “समाज के महापुरुषों के नाम पर हर वर्ष बड़े आयोजन किए जाने चाहिए,” वहीं लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने समाज के गौरवशाली इतिहास को उजागर करने की आवश्यकता पर बल दिया।
पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी और हापुड़ चेयरमैन रेखा नागर ने भी सभा को संबोधित किया।
11 महिलाओं को किया गया सम्मानित
समारोह में ट्रस्ट द्वारा शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रोफेसर डॉ. सपना, नीलम, सोनिका, बबिता, धनेश, मुनेश, अनिता, सविता, सुनीता सहित 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ संरक्षक जगत सिंह नागर, सह-संयोजक श्यामेंद्र ओमपाल प्रधान, अरविंद प्रधान, नरेंद्र नंबरदार, उदय नागर, राकेश आर्य, देवेंद्र एडवोकेट, प्रदीप वैद्य, जसवंत प्रधान, चंद्रपाल प्रधान, मनमोहन प्रधान, योगिंदर, सतवीर, राजेश, पवन बबली, मौजीराम, मुकेश एडवोकेट, भूमेश प्रधान, सुनील भाटी, राजे कसाना, नरेश खारी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान गुर्जर समाज की एकता और गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया गया।