मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना: युवाओं में जोश, श्रावस्ती ने मारी बाजी
लखनऊ, 20 मार्च: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना ने प्रदेश के युवाओं में एक नई उम्मीद जगाई है। योजना के शुभारंभ के महज 55 दिनों में 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं ने लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। पहले चरण में एक लाख युवाओं को लोन देने का लक्ष्य था, लेकिन योजना ने इसे पार करते हुए 32,757 युवाओं के लोन स्वीकृत कर दिए, जिसमें से 17,770 युवाओं के खातों में राशि भी डाली जा चुकी है।
श्रावस्ती ने सबसे अधिक लोन वितरण करते हुए प्रदेश में पहले स्थान पर अपनी धाक जमाई है। इस जिले ने निर्धारित लक्ष्य के 62.29% युवाओं को लोन वितरित किया है। वहीं, महराजगंज और रामपुर ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की।
योगी सरकार की इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, और यह प्रदेश के आर्थिक विकास में भी अहम योगदान दे रही है।
मुख्य बिंदु:
- 1,51,590 आवेदन प्राप्त, 32,757 लोन स्वीकृत
- श्रावस्ती पहले स्थान पर, महराजगंज और रामपुर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया
- योजना से युवाओं में स्वरोजगार के प्रति बढ़ी रुचि