पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर युवती से साइबर ठगों ने उड़ाए लाखों, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा । घर बैठे ऑनलाइन काम का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक युवती से करीब 4 लाख रुपये की ठगी कर ली। शुरुआत में मामूली लाभ देकर भरोसा जीतने के बाद आरोपियों ने बड़ी रकम ऐंठ ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-126 प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत की है कि कुछ दिन पहले उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें घर बैठे काम करने और मोटी कमाई का दावा किया गया था। आरोपियों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा और ऑनलाइन टास्क पूरे करने के बदले भुगतान का भरोसा दिलाया।
शुरुआती दौर में साइबर ठगों ने पीड़िता को कुछ पैसों का भुगतान किया, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। बाद में धीरे-धीरे उनसे 3,98,155 रुपये ट्रांसफर करवा लिए और फिर संपर्क तोड़ दिया। जब पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने थाना सेक्टर-126 में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अब आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी है।