प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर: रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने शुरू किया जागरूकता अभियान
ग्रेटर नोएडा, 19 मार्च 2025 – रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने प्रज्ञान स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कपड़े के बैग वितरित किए और प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग को कम करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान पास्ट प्रेसिडेंट रो. सौरभ बंसल ने कहा, “हम ‘स्वयं से ऊपर सेवा’ के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं, जिसमें पर्यावरण संरक्षण भी शामिल है। प्लास्टिक बैग हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन ये पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा हैं। ये नष्ट नहीं होते, समुद्र में जीवों की मृत्यु का कारण बनते हैं और गायों के लिए भी घातक सिद्ध होते हैं। जल और मृदा प्रदूषण रोकने के लिए हमें कपड़े के बैग को अपनाना चाहिए।”
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो. शैलेश चंद्र वार्ष्णेय, क्लब सेक्रेटरी रो. ऋषि अग्रवाल, रो. मंजीत सिंह, रो. एम.पी. सिंह, रो. अमित राठी, रो. संजय गर्ग, रो. राहुल शर्मा, रो. अंकुर गर्ग, रो. योगेंद्र कुमार, रो. मनीष डावर और रो. रणजीत सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कपड़े के बैग अपनाएं, पर्यावरण बचाएं!