सोशल मीडिया पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट, मामला दर्ज
नोएडा। साइबर अपराधियों ने एक युवती की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर उसकी तस्वीरों के साथ अश्लील गाने पोस्ट कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। परिजनों की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़ित के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बहन के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया है। आरोपी इस अकाउंट पर युवती की तस्वीरें डालकर आपत्तिजनक गाने जोड़ रहा था, जिससे उसकी बहन की छवि खराब हो रही थी और वह मानसिक तनाव में थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।