ग्रेटर नोएडा और अमेरिका के लोउडन काउंटी को सिस्टर सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम
सीईओ की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास योजनाओं पर हुआ मंथन
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा और अमेरिका के लोउडन काउंटी को सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास और तेज हो गए हैं। इस सिलसिले में मंगलवार को लोउडन काउंटी सिटी, वर्जीनिया के इकोनॉमिक डेवलपमेंट विभाग के कार्यकारी निदेशक बडी राइजर अपनी टीम के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ प्रेरणा सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक समेत कई अधिकारी शामिल रहे। बैठक में दोनों शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिए गए और आपसी सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा हुई।
लोउडन काउंटी ने ग्रेटर नोएडा अधिकारियों को आमंत्रित किया
बैठक के दौरान लोउडन काउंटी सिटी के प्रतिनिधियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अपने शहर का दौरा करने का न्योता दिया, ताकि दोनों शहरों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूती दी जा सके।
ग्रेटर नोएडा के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर), मेट्रो कनेक्टिविटी, एक्सप्रेसवे, ग्रीनरी, बड़ी कंपनियों की मौजूदगी, शिक्षण संस्थानों, डाटा सेंटर हब, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब समेत अन्य प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके अलावा, वेस्ट कलेक्शन सिस्टम के बारे में भी प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया गया।
सिस्टर सिटी एमओयू पहले ही साइन, व्यापार और शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा और लोउडन काउंटी के बीच पहले ही सिस्टर सिटी समझौता (MOU) साइन किया जा चुका है। इस साझेदारी से शिक्षा, व्यापार, बायोटेक, कृषि, फार्मास्यूटिकल, सूचना एवं तकनीक जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मजबूती मिलेगी। दोनों शहरों के प्रतिनिधियों को एक-दूसरे के यहां जाकर अध्ययन करने और अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा।
सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि युवाओं को आधुनिक संस्कृति और तकनीक से जोड़ना बेहद जरूरी है। वहीं, लोउडन काउंटी के अधिकारियों ने भी अपने शहर की योजनाओं और सुविधाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।
इस बैठक के बाद ग्रेटर नोएडा और लोउडन काउंटी के बीच सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।