थाना इकोटेक-3 का वार्षिक निरीक्षण: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिए सख्त निर्देश, उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को थाना इकोटेक-3 का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क और शस्त्रागार का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, परिसर की स्वच्छता, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था और लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने साइबर और महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने, महिलाओं का फीडबैक लेने और संवेदनशीलता से कार्य करने की हिदायत दी।
थाना कार्यालय में रजिस्टरों के सही रखरखाव पर जोर देते हुए पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को जनसुनवाई को प्रभावी बनाने और विवेचकों को लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले तीन उपनिरीक्षक, दो महिला उपनिरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी, एक आरक्षी और आठ ग्राम चौकीदारों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी हृदेश कठेरिया और एसीपी बीएस वीर कुमार भी मौजूद रहे।