ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस का महासंग्राम, 14 देशों के दिग्गज खिलाड़ियों का जुटान
ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च 2025: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार शाम भव्य आयोजन के साथ 2nd इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और 1st साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का शानदार शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत, कोरिया, जापान, थाईलैंड, फिलीपींस, कंबोडिया, वियतनाम, सिंगापुर, हंगरी, पोलैंड, मंगोलिया, जर्मनी, ब्राजील, मलेशिया, मकाऊ, न्यूजीलैंड, चीन, ताइवान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव समेत 14 देशों के करीब 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
शाम 5 बजे शुरू हुए उद्घाटन समारोह ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच खिलाड़ियों का भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ शिरकत की। इसके बाद दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिससे खेल भावना का संदेश दिया गया।
समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज, उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री गिरीश यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, महेश कसवाल (अध्यक्ष, सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन), तेजपाल नागर (विधायक, दादरी), किम ताएजू (डिप्टी सेक्रेटरी, इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन, जापान) और जंग इन-सियॉन (अध्यक्ष, वर्ल्ड सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन) समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई।
इस अवसर पर ASTAUP के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक की पुस्तक “प्राण आहुति” का विमोचन भी किया गया। आयोजन में ग्रेटर नोएडा के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई युवा स्वयंसेवकों के रूप में भी जुड़े, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का अनुभव प्राप्त हुआ।
अतिथियों ने अपने संबोधनों में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। महेश कसवाल ने भारत में सॉफ्ट टेनिस के उज्ज्वल भविष्य की बात की, जबकि किम ताएजू ने इस खेल को भारत में बढ़ावा देने की सराहना की। उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव ने ‘खेलो इंडिया खेलो’ अभियान की सफलता पर चर्चा की, वहीं महेश शर्मा ने भारत की अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा, “जो सच्चे मन से आशीर्वाद लेगा, उसकी टीम विजयी होगी।”
इसके बाद शानदार आतिशबाजी के साथ चैंपियनशिप का पहला ट्रायल मैच खेला गया, जिससे टूर्नामेंट के रोमांच की शुरुआत हुई। समापन से पहले ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताई और ग्रेटर नोएडा को विश्वस्तरीय खेल केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
आयोजन समिति के प्रमुख अभिषेक कौशिक ने राजेश मिश्रा, प्रशांत शर्मा, संयोजक सुखविंद्र सोम, सह-संयोजकों डॉ. इरफान अहमद, ऐश्वर्या सिंह, नरेंद्र भाटी और हसीन खान के प्रयासों की सराहना की। खिलाड़ियों श्रेय कुमार, मरयम खान, मुस्कान यादव, तनुश्री पांडे, जय मीना, आध्या तिवारी और अनिकेत पटेल के शानदार प्रदर्शन को भी सम्मानित किया गया।
राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ, जिससे सभी दर्शकों में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर होगा, जो भारत को वैश्विक सॉफ्ट टेनिस मंच पर नई पहचान दिलाने में मदद करेगा।