दिल्ली सरकार ने अपनाया यूपी का एंटी रोमियो स्क्वायड मॉडल, बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा में नई पहल
लखनऊ, 17 मार्च: प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की पहल एक बार फिर से चर्चित हो गई है। दिल्ली सरकार ने यूपी की तरह ही शोहदों और मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड की तर्ज पर नया शिष्टाचार स्क्वायड बनाने का फैसला किया है। यह स्क्वायड यूपी के एंटी रोमियो स्क्वायड की तरह काम करेगा।
योगी सरकार की एंटी रोमियो स्क्वायड योजना ने महिलाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रदेशभर में एक करोड़ से अधिक स्थानों पर चेकिंग की जा चुकी है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 22 मार्च 2017 से 5 फरवरी 2025 तक इस अभियान के तहत 1,08,85,450 स्थानों पर 4,00,58,562 व्यक्तियों की जांच की गई, और 24,009 अभियोग दर्ज किए गए। इसके साथ ही 32,291 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई, जबकि 1,47,04,311 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।