ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साइक्लिस्ट ग्रुप्स ने होली पर दिया पर्यावरण संरक्षण और एकता का संदेश
नोएडा वेस्ट। रंगों के पर्व होली को सिर्फ उमंग और उत्साह तक सीमित न रखते हुए, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साइक्लिंग ग्रुप्स ने इसे एक बड़े सामाजिक संदेश के साथ मनाया। स्वैग और NCR चैंपियंस के तत्वावधान में नोएडा एक्सटेंशन साइक्लिंग ग्रुप (NECC) एवं नोएडा गर्ल्स साइक्लिंग स्क्वायड (NGCS) के सदस्यों ने एकता, भाईचारे और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए होली का उत्सव मनाया।
रविवार, 13 मार्च को हुए इस आयोजन में करीब 45 से अधिक पुरुष, महिला साइक्लिस्ट, वरिष्ठ नागरिक और बच्चे शामिल हुए। यह अनोखी होली 30 किलोमीटर की साइक्लिंग राइड के साथ शुरू हुई, जो सुबह 5 बजे गौड़ सिटी 2 से प्रारंभ होकर एक मूर्ति होते हुए तिलपत्ता तक गई और फिर हिमालयन प्राइड सोसाइटी पार्क में पहुंचकर होली उत्सव में परिवर्तित हो गई।
यहां सभी साइक्लिस्ट ने गुलाल और सूखे रंगों से होली खेली। पारंपरिक मिठाइयों—गुजिया और मिष्ठान के साथ सभी का मुंह मीठा कराया गया और चाय वितरित की गई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य केवल होली मनाना नहीं था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र की एकता का संदेश देना भी था। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने पॉलीथिन के बहिष्कार का संकल्प लिया और राष्ट्र की उन्नति एवं सामाजिक समरसता के लिए प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में NCR चैंपियंस के पंकज जी, आर एस उप्पल जी, स्वैग की भावना जी, अनुजा जी, NECC के रॉबिन तिवारी, आनंद जी, और NGCS की निधि जी, ऋचा जी सहित कई अन्य साइक्लिस्टों ने अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
नोएडा वेस्ट के इन साइक्लिस्टों ने यह साबित कर दिया कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर भी हो सकता है।