ग्रेटर नोएडा में योगी सरकार की नई पहल: अब सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च – योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों को अत्याधुनिक शिक्षा केंद्रों में बदलने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में 1.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हाईटेक विद्यालय का उद्घाटन 19 मार्च को किया जाएगा। इस स्मार्ट स्कूल का शुभारंभ प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह करेंगे।
स्मार्ट सुविधाओं से होगा बच्चों का विकास
सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के समकक्ष लाने के लिए योगी सरकार ने कई आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया है। इस हाईटेक विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, प्रयोगशालाएं, स्वच्छ जल, खेलकूद सुविधाएं और दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वर्तमान में विद्यालय में 90 छात्र अध्ययनरत हैं, लेकिन आगामी सत्र में इसे 150 से अधिक छात्रों के नामांकन के लक्ष्य के साथ संचालित किया जाएगा।
दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था
योगी सरकार की समावेशी शिक्षा नीति के तहत दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की गई हैं। विद्यालय में रैंप, रेलिंग और विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिससे वे बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त कर सकें।
ग्रीन स्कूल मॉडल के तहत पर्यावरण संरक्षण
विद्यालय का निर्माण ‘ग्रीन स्कूल मॉडल’ के अनुरूप किया गया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। विद्यालय परिसर को हरे-भरे वातावरण में विकसित करने के लिए पौधारोपण किया गया है, जिससे छात्रों को स्वच्छ और शुद्ध वातावरण में शिक्षा मिल सके।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति के तहत सरकारी विद्यालयों को नए दौर की शिक्षा व्यवस्था से जोड़कर निजी स्कूलों के बराबर खड़ा किया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों में नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं, ताकि हर बच्चे को समान अवसर मिल सके और वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकें।
19 मार्च को इस अत्याधुनिक विद्यालय के उद्घाटन के साथ ही सरकारी स्कूलों का एक नया दौर शुरू होगा, जहां छात्र स्मार्ट शिक्षा का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।