स्काउट एवं गाइड ने एस्टर पब्लिक स्कूल में हैंड वॉश जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया आयोजित
गौतम बुद्ध नगर, 17 मार्च 2025 – भारत स्काउट एवं गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैंड वॉश जागरूकता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
HIPPO TOOLS ऐप के माध्यम से 525 से अधिक कब/बुलबुल को हाथ धोने के सही तरीके और कीटाणुओं से बचाव के उपाय सिखाए गए। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूकता संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सौरवी बनर्जी, उप प्रधानाचार्य रचना शुक्ला, कार्यक्रम इंचार्ज सोनाली गर्ग, सीमा आनंद, अरुणा, शिखा, राजकुमार, सर्वेश सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
इस आयोजन का नेतृत्व जिला मुख्यायुक्त डॉ. राकेश कुमार राठी, जिला सचिव पुष्पेंद्र सिंह, जिला कमिश्नर स्काउट बिजेंद्र सिंह, जिला आयुक्त गाइड देवकी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम, जिला संगठन आयुक्त गाइड शैफाली गौतम और जिला संगठन आयुक्त स्काउट शिवकुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन शैफाली गौतम और शिवकुमार द्वारा किया गया।