ग्रेटर नोएडा वेस्ट: सेक्टर 3 में मच्छरों का आतंक, फॉगिंग न होने से residents परेशान
निवासियों ने की शिकायत, 4 मार्च को दर्ज कराया था ग्रिवांस, अब तक कोई कार्रवाई नहीं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 16 मार्च: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 3 में मच्छरों का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासी भारी परेशानी झेल रहे हैं। इलाके में फॉगिंग न होने के कारण मच्छरों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जिससे लोगों का सोना तक मुश्किल हो गया है।
निवासियों ने 4 मार्च को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के हेल्थ विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सेक्टर 3 निवासी नरेंद्र (A-411) सहित अन्य लोगों ने सीनियर मैनेजर हेल्थ विभाग, को पत्र लिखकर तत्काल फॉगिंग कराने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है, लेकिन अथॉरिटी की लापरवाही के चलते स्थिति और गंभीर होती जा रही है।
क्या स्वास्थ्य विभाग जागेगा?
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के स्वास्थ्य विभाग से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द से जल्द फॉगिंग अभियान चलाकर क्षेत्र को मच्छर मुक्त बनाएगा। अब देखना होगा कि प्रशासन इस ओर कितना गंभीरता से ध्यान देता है।